Ticker

6/recent/ticker-posts

daily news

( UPSSSC OTR ) KYA HAI

                                                      OTR KYA HAI


ओ टीआर एक वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा है जो कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु एक बार पंजीकरण सुविधा प्रारंभ की जा रही है 

]इस सुविधा के प्रारंभ होने के उपरांत अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित व आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने हेतु अपनी मूलभूत सूचनाओं एवं विवरण को बार-बार भरे जाने एवं अपनी शैक्षिक योग्यता का अर्थ संबंधी अभिलेखों को बार-बार अपलोड किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी




                                                        ओ टी आर की मुख्य विशेषताएं


आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारंभिक अथवा मुख्य प्रतियोगिताआत्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम एक बार पंजीकरण किया जाना अनिवार्य होगा 


एक बार पंजीकरण पूर्णता निशुल्क होगा

एक बार पंजीकरण हो जाने के उपरांत प्रारंभिक परीक्षा सहित आयोग की किसी भी प्रारंभिक अथवा मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पुनः अपना विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी किसी भी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का  चयन करते हुए

 परीक्षा हेतु निर्धारित फीस को ही जमा करना होगा अभ्यार्थियों को अन्य समस्त विवरण उसके द्वारा एक बार पंजीकरण में  दिए गए विवरण के आधार पर स्वता प्रदर्शित  हो जाएगा ।



जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व आयोग की किसी परीक्षा 2015 के उपरांत में आवेदन किया गया है तो उनके द्वारा दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ही एक बार पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण अथवा अपडेट किया जा सकता है ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में दी गई सूचनाएं बा विवरण पंजीकरण फॉर्म में श्वेता प्रदर्शित हो जाएगी व विवरण ना भरे जाने की आवश्यकता नहीं होगी


अभ्यर्थी द्वारा आयोग की वेबसाइट पर दिए गए ई-फाम  के माध्यम से नए सिरे से भी अपना पूर्ण विवरण भरते हुए एक बार पंजीकरण किया जा सकता है


अभ्यार्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता व संबंधी अभिलेख एक बार पंजीकरण के समय अपलोड करने होंगे एक बार अभिलेखों को अपलोड कर दिए जाने व उनका विवरण पंजीकरण फॉर्म में  भर दी जाने के उपरांत उन अभिलेखों को बार-बार अपलोड किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी शैक्षिक योग्यता अथवा अनुभव आदि  में परिवर्तन होने पर अभ्यर्थी द्वारा अपने विवरण को अपडेट किया जा सकता है




  


                                         कैसे करें ओटीआर का रजिस्ट्रेशन


ओटीआर का रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें ओ टी आर  की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा । रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जैसे कि

 आप नीचे फोटो में देख रहे हैं। सबसे पहले हमें एप्लीकेशन कम्युनिकेशन कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन को सील करना पड़ेगा उसमें पहले हम ईमेल आईडी  दीजिए उसके बाद मोबाइल नंबर देना है




 । एप्लीकेशन पर्सनल एजेंसी में आपको अपना आधार कार्ड नंबर के लास्ट 6 डिजिट डालने होंगे। उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी है जैसे कि आपका First name,  Midel name,  Last name, उसके बाद आपको जेंडर सेलेक्ट करना है Male/Female  फिर आपको अपनी Date of birth  देनी है उसके बाद आपको अपना राज्य select  करना जिसमें राज्य से बिलॉन्ग करते हैं उसके बाद आपको अपने कैटेगरी Select  करनी है

फिर आपको अपने Father  का नाम देना है उसके बाद आपको अपनी मां का नाम देना वेरिफिकेशन Code आपको दिया वह Code फिल करना और Registration क्लिक कर देना है



फिर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा उसके बाद आपको दोबारा से लॉगिन होना है लॉगइन होने के बाद आपके ईमेल आईडी पर मेल जाएगा जहां से आपको अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करनी होगी

 वेरीफाई करने के बाद आपको वापस  लॉगइन करना है आपके सामने एक टेक्स खुलकर आएगा आपकी योग्यता के अनुसार आपका एड्रेस आपका फोटो आपकी डॉक्यूमेंट की स्कैन फोटो कॉपी आपको अपलोड करनी है उसके बाद आप को Submit कर देना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ